जल संग्रहण (वॉटर हार्वेस्टिंग) क्या है?
जल संग्रहण (वॉटर हार्वेस्टिंग) का मतलब है बारिश के पानी को विभिन्न तरीकों से संचित करना या बचाना। तालाब या झील के अलावा जमीन के नीचे बनाए गए टैंक के जरिए भी वर्षा जल का संचयन किया जा सकता है। इस पानी का उपयोग, बागवानी और सिंचाई के लिए तो आसानी से किया ही जा सकता है। भूजल का स्तर बनाए रखने में भी वाटर हार्वेस्टिंग काफी मददगार होता है। थोड़े से प्रयास के बाद इस पानी को पीने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
प्रकाशित तिथि:मई 28, 2014