जलवायु परिवर्तन क्या है?
औसत तापमान, बारिश, बर्फबारी आदि मौसम के विभिन्न आयामों में होने वाले दीर्घकालिक परिवर्तन को जलवायु परिवर्तन कहते हैं। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती के तापमान में होने वाली बढ़ोतरी बारिश की औसत मात्रा में बदलाव लाती है, इससे समुद्र के जल स्तर में बढ़ोतरी हो जाती है। साथ ही इंसान, जानवरों और वनस्पतियों पर भी उसका असर होता है।
प्रकाशित तिथि:मई 28, 2014