आयोजन दिनांक :
बुधवार, दिसंबर 10, 2014 (सभी दिनो
के संदर्भ में: datetime) to शुक्रवार, दिसंबर 12, 2014 (सभी दिनो
के संदर्भ में: datetime)
‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर ट्रॉपिकल इकोलॉजी’ उष्णकटिबंधीय परिस्थिति विज्ञान के संबंध में अध्ययन करने वाली एशिया की सबसे पुरानी और संभवतः सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था है। यह जैव विविधता के बारे में लोगों की समझ बढ़ाने को ले कर सक्रिय रहती है। साथ ही विभिन्न स्तरों पर निर्णय क्षमता विकसित करने के लिए प्रयासरत रहती है। यह पर्यावरण के संरक्षण के लिए विभिन्न स्तर पर शोध को भी बढ़ावा देती है।